Friday, December 6, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

योगी के मंत्री:- मैं ऐसे अफसरों से परेशान, जो बात मनवाने के ल‍िए गिफ्ट लाते हैं

SI News Today

लखनऊ.योगी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने अफसरों को गुलदस्ता लेकर आने पर चेतावनी दी है। उन्होंने अपने डिपार्टमेंट्स के सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि उनसे मिलने के लिए आने वाले अफसर किसी तरह का गिफ्ट या गुलदस्ता न लाएं। पैसे काे बेकार में न करें खर्च…
– सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक पचौरी ने मंगलवार को कहा कि गिफ्ट लेकर पैसे को बेकार में खर्च न करें।
– उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वह इस तरह के अफसरों से परेशान हो गए हैं, जो कुछ न कुछ लाकर अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं और अपना और उनका (मंत्री) वक्त बर्बाद करते हैं।
जिन्होंने ऐसा किया, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
– राज्य के माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्टर पचौरी ने कहा कि आगे से ऐसा बर्ताव करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– “अफसरों को पूरी निष्ठा और लगन से अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निभाना चाहिए।”
कुछ दिनों पहले मंत्री ने दिया था विवादित बयान
– बीते 19 अप्रैल को पचौरी उस समय चर्चा में आए थे, जब वे लखनऊ के डालीबाग स्थित खादी बोर्ड के ऑफिस पर इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे थे।
– इस दौरान ऑफिस में गंदगी देख मंत्री वे भड़क उठे थे। वहीं, एक दिव्यांग सफाई कर्मचारी को देख उन्होंने कहा था कि ‘लूले लंगड़ों’ को संविदा पर रख रखा है, ऐसा आदमी क्या सफाई कर पाएगा?
योगी सरकार की 4 कैबिनेट मीटिंग में अब तक ये अहम फैसले हो चुके हैं
– भू-माफियाओं पर लगाम कसने के लिए टास्क फोर्स का गठन
– स्कूल-कॉलेजों में महापुरुषों के जन्मदिन, जयंती और फेस्टिवल पर मिलने वाली 15 छुट्टियां खत्म
– दो साल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू होगी।
– नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद अथॉरिटी में 10 करोड़ से ऊपर के हुए सभी कामों की जांच होगी।
– 15 जून तक सभी सड़के गड्ढा मुक्त करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है।
– डिस्ट्रि‍क्ट हेडक्वार्टर्स पर 24 घंटे बिजली के प्रस्ताव पर भी मुहर।
– यूपी में करीब 2 करोड़ 30 लाख किसान हैं। लघु और सीमांत किसानों के 1 लाख तक के फसल पर लिए गए कर्ज माफ किए जाएंगे। इससे 2.15 करोड़ किसानों को राहत मिलेगी। कुल 36,359 करोड़ का कर्ज माफ।
योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद लिए गए कुछ बड़े फैसले…
#सीएम योगी ने अपने पहले आदेश में तमाम मंत्रियों को संपत्ति का ब्योरा देना को कहा। साथ ही, अफसरों को भी संपत्ति का पूरा ब्योरा सीएम ऑफिस को देने को कहा गया।
#राज्य में अवैध बूचड़खानों पर नकेल कसी गई। इससे गोहत्या की रोकथाम होने की बात कही गई।
#महिलाओं को छेड़छाड़ से बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया गया।
#राज्य में सरकारी डि‍पार्टमेंट्स में वर्किंग ऑवर्स के दौरान पान-गुटखा खाने पर रोक लगाई और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई।
#योगी ने अपने मंत्रियों को आदेश दिया कि कोई मंत्री अनाप-शनाप बयानबाजी नहीं करेगा। इसके लिए सरकार के 2 प्रवक्ता अप्वाइंट किए गए हैं, जो मीडिया तक सरकार की बात पहुंचाएंगे।
#योगी सरकार ने यूपी के तमाम थानों, पुलिस चौकियों और पुलिस लाइन्स में साफ-सफाई करने का आदेश दिया।
#गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच के आदेश दिए गए।

SI News Today

Leave a Reply