Wednesday, July 24, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

वेंकैया नायडू: राहुल गाँधी फोटो खिंचवाने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं

SI News Today

दंगा प्रभावित सहारनपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जाने पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने निशाना साधा है। शनिवार को नायडू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ‘तस्वीर अवसरवादी’ हैं। ‘राहुल गांधी तस्वीर खिचवाने के खिंचवाने के तैयार रहते हैं। जहां भी तस्वीर खिंचवाने का मौका होता है वो वहां पहुंच जाते हैं।’ बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी को संबंधित अधिकारियों द्वारा सहारनपुर आने के लिए इजाजत नहीं दी गई। बीते शुक्रवार (26 मई, 2017) को उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) आदित्य मिश्रा ने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि दंगा प्रभावित क्षेत्र में कानून व्यवस्था वापस बहाल होने के लिए यहां से दूर रहें। एडीजी मिश्रा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘हमने सभी राजनीतिक पार्टियों से गुजारिश की है कि वे क्षेत्र में शांति बहाल होने तक ना आएं।’

हालांकि जिला प्रशासन द्वारा इजाजत ना मिलने के बाद भी राहुल गांधी सहारनपुर पहुंचे हैं। प्रशासन द्वारा रोके जाने पर राहुल गांधी हिंसा प्रभावित क्षेत्र में नहीं गए लेकिन उन्होंने सरसावा गांव में पंचायत कर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। बता दें कि राहुल गांधी करीब आधा किलीमीटर तक चलककर सरसावा गांव पहुंचे। पंचायत में पीड़ितों से मुलाकात के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘मैं सहारनपुर जाना चाहता था, मुझे जाने नहीं दिया गया। दरअसल उन्होंने मुझे यूपी बॉर्डर पर रोका था इसलिए मैं उठकर यहां आ गया।’ इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आज के हिंदुस्तान में गरीब और कमजोरों के लिए जगह नहीं है। दलितों को दबाया जा रहा है। ये सब पूरे हिंदुस्तान में हो रहा है। राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘कानून व्यवस्था के मामले में सरकार पूरी तरह से फैल हो गई है। देश में जो ताकतवर नहीं है वो पूरी तरह से डरा हुआ है। जम्मू-कश्मीर जल रहा है। वहां हम शांति लाए थे। जो देश विरोधी ताकतें हैं उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सूबे में पैर जमाने दे रहे हैं।’ एएनआई से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर शांति होती है तो हिंदुस्तान को फायदा होता है। हिंसा होती है तो पाकिस्तान को फायदा होता है। ये काम मोदी जी कर रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply