अयोध्या की सरयू नदी में नहाने के लिए उतरे 5 युवकों में से तीन की मौत हो गई। तीनों की लाश बरामद कर ली गई है। हादसा अयोध्या कोतवाली के नया घाट पर हुआ।
बताया जा रहा है कि गोंडा के नवाबगंज से 13 लोगों का दल आया था। इनमें से पांच युवक नदी में डूबने लगे जिनमें से दो को बचा लिया गया और तीन की मौत हो गई।
मरने वालों में सोनू गुप्ता (21) पुत्र मिश्री लाल गुप्ता खेमीपुर गांव नवाबगंज गोंडा, दीपक (23) , विपिन जोशी (20) मोहनगार्डन उत्तमनगर द्वारिका मोड़ नई दिल्ली शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक बीती चार तारीख को नवाबगंज दोस्त अनिरुद्ध की शादी में शामिल होने दिल्ली से आए दोस्तों ने सरयू में नहाने का प्रोग्राम बनाया था।
सरयू में नहाते वक्त 5 लोग डूबने लगे, गोताखोर पहुंचते इससे पहले ही तीन लोग सरयू की धारा में बह गए। मरने वालों में एक सोनू दूल्हे का भाई है। वहीं दिल्ली के रोहित और अनिल को बचा लिया गया है।