featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: एक्सीडेंट में अपर आयुक्त समेत 4 की मौत…

फैजाबाद: यहां बुधवार को एक एक्सीडेंट में फैजाबाद के एडिशनल कमिश्नर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घायलों को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एडिशनल कमिश्नर अपने निजी कार्य के लिए लखनऊ जा रहे थे। फिलहाल मौके पर डीएम, एडीएम, एसपी सिटी, एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद हैं। ओवरटेक करते समय ट्रक से हुई टक्कर…

– घटना लखनऊ NH 24 (राष्ट्रीय राजमार्ग) के मवई थाना के पास हुआ है। कार में एडिशनल कमिश्नर ओम प्रकाश उपाध्याय समेत ड्राइवर, चपरासी मुन्नी लाल और पेशकार मोहम्मद असलम मौजूद थे।

– बताया जा रहा है कि एडिशनल कमिश्नर अपने निजी कार्य के लिए लखनऊ जा रहे थे। तभी मवई थाना के पास ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी ट्रक से टकरा गई।

– मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग कार सवार चारों घायलों को फैजाबाद जिला हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

– हादसे की जानकारी होते ही डीएम डॉ अनिल कुमार, एडीएम विंध्यवासिनी राय, एसपी सिटी अनिल कुमार सिंह सिसोदिया, एसपी विक्रांत वीर वाहन अधिकारी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

क्या कहना है DM का ?
– डीएम अनिल कुमार का कहना है, “यह बड़ी दुखद घटना हुई है। हमारे वरिष्ठ अधिकारी और हम लोगों के मित्र जो यंहा एडिशनल कमिश्नर फैजाबाद मंडल के पद पर तैनात थे।”

– वहीं, मंडल के कमिश्नर मनोज मिश्र ने बताया, “उन्होंने मौखिक रूप से अनुमति मांगी थी कि वो निजी काम से लखनऊ जा रहे है और रात तक वापस आ जाएंगे। लेकिन यह हादसा हो गया।”

Leave a Reply

Exit mobile version