Sunday, December 15, 2024
featuredउत्तर प्रदेशहोम

आकाशीय बिजली ने ढाया कहर इतने की मौत पढ़े पूरा खबर…

SI News Today

बुधवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। बारिश के बीच शहर व देहात में तीन स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला व तीन युवकों की मौत हो गई। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना थाना कुतुबशेर के गांव रूपड़ी में हुई। यहां शौच के लिए जंगल गए पांच दोस्तों पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से सोनल(21) पुत्र दिलेर सिंह तथा टून्नू(22) पुत्र अतर सिंह की मौत हो गई,

जबकि इनके साथी रजनीश(24) राजपाल, विश्वास(20) पुत्र महीपाल तथा मोनू(21) पुत्र सुमेरचंद जख्मी हो गए। सोनल पोलिटेक्निक का छात्र था। दूसरी घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हुई। यहां बरसात शुरू हुई तो मनोज गुप्ता की पत्नी रीना गुप्ता छत की तरफ गई। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना थाना बडग़ांव के गांव टाबर की है। यहां पेड़ काटने जंगल गए संजीव (35) के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। संजीव की मौके पर ही मौत हो गई।

 

SI News Today

Leave a Reply