Tuesday, April 30, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ के एक ही स्कूल से हाईस्कूल और इंटर के टॉपर

SI News Today

लखनऊ.यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल का रिजल्ट 9 जून को जारी कर दिया गया है। राजधानी के जेल रोड स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट आकृति राज श्रीवास्तव ने 94.40% मार्क्स के साथ यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के एग्जाम में 8वीं रैंक हासिल की है। वहीं, आकृती ने लखनऊ भी टॉप किया है। जबकि इसी स्कूल के आदर्श शुक्ला ने हाईस्कूल में 92.17% मार्क्स के साथ लखनऊ टॉप किया है।

लखनऊ में इंटर में 60 हजार तो हाईस्कूल में एक लाख से ज्यादा बच्चों ने दिया एग्जाम
– हाईस्कूल-2017 का एग्जाम 16 मार्च से लेकर 1 अप्रैल और इंटरमीडिएट का एग्जाम 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच लखनऊ में ऑर्गनाईज किया गया था।

– 10th के एग्जाम में इस बार लखनऊ से कुल 60223 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जबकि 12th के एग्जाम में कुल 108,138 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

ऐसी है आकृति की सक्सेस स्टोरी
– आकृति राज श्रीवास्तव ने बातचीत में बताया कि उन्हें रात में पढ़ाई करना पसंद है।
– वह ज्यादा से ज्यादा रिवीजन पर ध्यान देती है और क्लास में टीचर के लेक्चर पर फोकस करती हैं। बीच-बीच में रेस्ट लेकर वह घर ही लगभग 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करती है।

– आकृति ने बताया कि उनकी पढ़ाई के लिए उनकी मां ने जॉब छोड़ दी थी। जबकि फादर वकील हैं।
– भाई अखिल राज श्रीवास्तव भी हाईस्कूल में था, जिसने 90.5% मार्क अचीव किए हैं।
– आकृति ने बताया कि वह बीच-बीच में टीवी और बैडमिन्टन भी खेलती थी।

स्ट्रगल से भरी है आदर्श की लाइफ
– वहीं, आदर्श ने बताया कि पिता की डेथ 2012 में हो गयी थी। वह प्राइवेट जॉब करते थे। डेढ़ साल पहले भाई की कोपरेटिव बैंक में जॉब लगी है।

– आदर्श ने बताया कि मुफलिसी के दौरान मामा और मौसी ने हमारी फैमिली को सपोर्ट किया।
– कभी-कभी मां को मेरी फीस जुटाने में भी दिक्कत होती थी, लेकिन उसके बावजूद हमने सरवाइव किया। मेरी पढ़ाई पर मां शुरू से ही ध्यान देती रही हैं। वह सुबह 3 बजे मुझे चाय देती थी।

– आदर्श बताते हैं कि मैंने शुरू से ही सुबह की पढ़ाई पर जोर दिया। मैं रोज 3 बजे पढ़ाई करने बैठ जाता था। एक डेढ़ घंटे पढ़ाई करने के बाद मैं 10 मिनट का रेस्ट लेता था।

– आदर्श ने और स्टूडेंट्स को भी सलाह दी कि कोई टारगेट बनाकर न चलें कि इतने घंटे पढ़ाई करनी है। बस फोकस कर के पढ़ाई करें रिजल्ट बेहतर मिलेगा।

– उन्होंने बताया कि उन्हें मूवी और खेल दोनों में भी इंटरेस्ट नहीं है।
ये हैं हाईस्कूल के टॉप टेन टॉपर

1- आदर्श शुक्ला-9217%
2- मनीष विश्वकर्मा-92%
3- मो. असद उस्मान-91.83%
4- आयुष यादव-91.67%
5- अतिथि सिंह-91.50%
6- अश्वनी रंजन-91.33%
7- अनामिका यादव-91.33%
8- ओमिषा तिवारी-91%
9- आदर्श कुमार-90.83%
10- अनन्या गुप्ता-90.83%

ये हैं इंटरमीडिएट के टॉप टेन टॉपर
1- आकृति राज श्रीवास्तव-94.40%
2- पल्लवी यादव-93.80%
3- तुषा सिंह-93.80%
4- वैशाली सिंह-93.60%
5- रूचि कुमारी-93%
6- मिनाली पटेल-92.40%
7- सिमरन चौधरी-92.20%
8- सौम्या राय-92.20%
9- अनीता यादव-92.20%
10- आकांक्षा त्रिपाठी- 91.80%

SI News Today

Leave a Reply