Wednesday, May 15, 2024
featuredलखनऊ

1045 एमओयू साइन! राज्य में निवेश किए जाएंगे 4.28 लाख करोड़: इन्वेस्टर्स समिट

SI News Today

लखनऊ: नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018’ (UPIS) की शुरुआत की। सबसे पहले मुकेश अंबानी ने स्पीच दी। उन्होंने कहा कि जियो यूपी में अगले 3 साल में 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी। समिट 2 दिनों तक चलेगी। इसमें मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत 5 हजार उद्योगपति शामिल हुए। पहले ही दिन 1045 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग (एमओयू) साइन हुए। इसके तहत यूपी में 4 लाख 28 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा।

जियो का यूपी में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट
– मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उनका सपना जरूर पूरा होगा।
– “योगी कर्मयोगी हैं। उन्होंने मुंबई आकर मुझसे कहा था कि आपको यूपी आना है और प्रदेश को आगे लेकर जाना है। यूपी के विकास के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता।”
– “जियो का यूपी में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट है। राज्य में यह 20 हजार करोड़ का हो गया है। जियो का सबसे बड़ा बाजार यूपी में ही है। जियो 3 साल में यूपी में 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी।”
– “मैं चाहता हूं कि यूपी का हर नौजवान स्मार्ट नौजवान बने। अगले 2 महीनों में यूपी में जियो के 2 करोड़ फोन लॉन्च करेंगे। हम प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए भी काम करेंगे।”

किसने क्या कहा?

गौतम अडानी
– “अडानी ग्रुप यूपी में 6 लाख स्टोरेज में निवेश करेगा जो फूड और एग्रो के लिए होगा। एक हजार मेगावॉट की पावर यूनिट में भी हम निवेश करेंगे।”
– “आने वाले 5 सालों में 35 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। हम पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास पर काम करेंगे।”

कुमारमंगलम बिड़ला
– “यूपी में योगी जी और उनकी टीम को बहुत शुभकामनाएं। वो बहुत कम समय में अच्छे काम कर रहे हैं। सतीश महाना ने इंडस्ट्री मिनिस्टर के तौर पर बहुत अच्छा का किया है। हम यूपी में अपने विभिन्न ब्रांडों के साथ आएंगे।”
– “अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, इलेक्ट्रॉनिक, हिंडाल्को समेत कई अन्य को लेकर आएंगे। 25 हजार करोड़ का कुल निवेश करेंगे। मैं यूपी सरकार को भरोसा देता हूं कि हम हमेशा पार्टनर रहेंगे।

सुभाष चंद्रा
– “उत्तर प्रदेश एक नए प्रदेश के रूप में उभर रहा है। सभी निवेशक यहां आएं और यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएं।
– “हम यूपी में 3 हजार करोड का निवेश करना चाहते थे लेकिन योगीजी के भरोसे के बाद हम आने वाले समय में 1800 करोड़ का निवेश करेंगे।”

आनंद महिंद्रा
– महिंद्रा एंड महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, यहां हम रिजॉर्ट बनाएंगे।”
– “मेरी मां यूपी की हैं, यूपी की कहानियां सुनकर ही बड़ा हुआ हूं। आज ऐसा लग रहा है कि कई जगह घूमकर अपने घर वापस आ गया हूं। यूपी की सिर्फ राज्यों से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से तुलना की जानी चाहिए।”

यूपी में कौन कितना इन्वेस्ट करेगा?
अडानी ग्रुप- 35000 करोड़ का इन्वेस्ट करेगा।
रिलायंस ग्रुप- जियो 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा।
एस्सेल ग्रुप- 18,750 करोड़ रुपए निवेश करेगा।
बिड़ला ग्रुप- 25000 करोड़ रुपए का करेगा निवेश।

1. कहां हो रही है समिट?

– लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समिट हो रही है।

2. तैयारी क्या है?
– 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
– 4000 गमले लगाए गए हैं सुंदरता बढ़ाने के लिए।
– 600 पुलिसकर्मी और स्नाइपर सुरक्षा के लिए तैनात होंगे।
– 525 कारें, 50 बसें लगाई गईं। 36 होटलों में मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था।

3. मकसद क्या है?
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निवेश को बढ़ाना चाहते हैं। इन्वेस्टर्स समिट के लिए योगी मुंबई में रोड शो कर चुके हैं।
– सरकार का दावा है कि समिट के जरिए प्रदेश के 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और 900 एमओयू पर साइन होंगे।

4. सरकार का फोकस एरिया क्या है?
– कृषि, फूड प्रॉसेसिंग, डेयरी, बिजली, आईटी और स्टार्टअप, पर्यटन, अक्षय ऊर्जा, फिल्म, एमएसएमई और हैंडलूम व टैक्सटाइल।

5. कितने लोग स्पीच देंगे?
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत 19 केंद्रीय मंत्री स्पीच देंगे। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर राम नाइक की भी स्पीच होगी। इस समिट में 150 से ज्यादा स्पीकर्स अपनी बात रखेंगे। इनमें विभिन्न सेक्टर्स के लीडर्स, इन्वेस्टर्स और बिजनेस मैन शामिल हैं। फिल्म इंडस्ट्री से अनुराग कश्यप, सुभाष घई और बोनी कपूर भी इस सेक्टर में निवेश पर अपनी बात रखेंगे।

6. किन बड़े उद्योगपतियों पर नजर?
– समिट में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमारमंगलम बिड़ला, अनिल अंबानी, सुनील भारती मित्तल और सज्जन जिंदल जैसे उद्योगपति शामिल हुए।

7. कितने केंद्रीय मंत्री आएंगे?
– समिट में 18 केन्द्रीय मंत्री बतौर स्पीकर अपने-अपने विभाग की स्पीच देंगे। इनमें अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, गणपति राजू, डॉ हर्षवर्धन, महेश शर्मा, धर्मेद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, शिवप्रताप शुक्ल और हरसिमरत कौर शामिल हैं।

8. कितने सेशन होंगे?
– दो दिन के इस समिट में 30 से ज्यादा सेशन होंगे, जिसमें 200 से ज्यादा सीईओ शामिल होंगे। जिनमें से डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, आईटी एंड आईटीईएस, रिन्यूबल एनर्जी पर के सेशन पर फोकस होगा।

9. 7 चरणों में सुरक्षा
– इन्वेस्टर समिट की सुरक्षा के लिए पहले चरण में लोकल पुलिस के करीब 8 हजार पुलिस कर्मी शामिल हैं। आयोजन स्थल में सिविल ड्रेस में सब इंपेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों को दो घेरे बनाए गए हैं।

– यूपी एटीएस की पांच टीमों को लगाया गया है, जिसमें ATS की दो कमांडो टीम और 3 स्वार्ड टीमें शामिल है। उसके बाद एसपीजी और NSG का घेरा रहेगा। आयोजन स्थल के बाहर PAC और ट्रैफिक पुलिस तैनात है।

– सुरक्षा के लिए 9 SP, 35 SSP, 80 DSP, 55 इंस्पेक्टर, 625 एसआई, 60 महिला एसआई, 3200 कांस्टेबल, 11 चीआई, 104 एचसीटी और 805 ट्रैफिक कांस्टेबल की तैनाती की गई है।

SI News Today

Leave a Reply