Thursday, May 16, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

LG Q6, Q6+, Q6a स्मार्टफोन्स लॉन्च, ये है खास फीचर्स

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन LG Q6, LG Q6 plus, LG Q6a, लॉन्च कर दिए हैं। इस क्यू सीरीज के तहत कंपनी किफायती दामों में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन देने का दावा कर रही है। इन सभी स्मार्टफोन्स में कंपनी ने फुल विजन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। सबसे पहले ऐसी डिस्प्ले को LG G6 में देखा गया था। एलजी के मुताबिक एलजी क्यू6 अगले महीने से एशिया के प्रमुख बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद फोन की बिक्री यूरोप, लैटिन अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में की जाएगी। एलजी Q6 plus, एलजी Q6 और एलजी Q6a का डिजाइन एक जैसा ही है। इनका डिजाइन भी एलजी जी6 की तरह है। ये स्मार्टफोन एस्ट्रो ब्लैक व आइस प्लेटिनम कलर में उपलब्ध कराए जाएंगे। इनके अलावा एलजी क्यू6 प्लस को मरीन ब्लू कलर में और क्यू6 को टेरा गोल्ड और मिस्टिक व्हाइट कलर में भी उपलब्ध कराया जाएगा। एलजी क्यू6ए को भी टेरा गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

LG Q6 plus फीचर्स: इसमें 5.5 इंच की फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080X2160 पिक्सल का है। इसमें स्नैपड्रेगन 635SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। क्यू6 प्लस में 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।  यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

LG Q6 फीचर्स: इसमें 5.5 इंच की फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080X2160 पिक्सल का है। इसमें स्नैपड्रेगन 635SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB की रैम दी गई है। क्यू6 में 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

LG Q6a फीचर्स: इसमें 5.5 इंच की फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080X2160 पिक्सल का है। इसमें स्नैपड्रेगन 635SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2GB की रैम दी गई है। क्यू6a में 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन तीनों ही मॉडल्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-बी 2.0 जैसे फीचर हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए तीनों ही फोन्स में 3000mAH की बैटरी दी गई है।

SI News Today

Leave a Reply