Thursday, May 16, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

शाओमी ने लॉन्च किया Redmi 6, जानिए फीचर्स..

SI News Today

xiomi Launches Redmi 6, Know Facts.

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने नए बजट स्मार्टफोन रेडमी 6 (Redmi 6) और रेडमी 6A (Redmi 6A) को लॉन्च कर दिया है. रेडमी 6 को कंपनी की तरफ से पिछले साल लॉन्च किए गए रेडमी 5 का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है. हालांकि नए फोन में रेडमी 6 से अलग कुछ खास फीचर्स जैसे फेस अनलॉक फीचर, 18:9 डिस्पले, रियर फिंगप्रिंट सेंसर और ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है.

रेडमी 6 के स्पेशिफिकेशन
रेडमी 6 (Redmi 6) एंड्रायड 8.1 पर रन करता है. इसमें 5.45 इंच की 720×1440 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डिस्पले है. फोन में 2 गीगा हर्टज का ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 3 GB और 4 GB रैम के साथ दो विकल्प आते हैं.

कीमत और उपलब्धता
चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया गया रेडमी 6 दो वर्जन में उपलब्ध होगा. इसके 3 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 799 युआन (करीब 8400 रुपये) है. वहीं इसके 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 999 युआन (करीब 10,500 रुपये) है. रेडमी 6 की पहली सेल 15 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

शाओमी रेडमी 6 में ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. दोनों ही वर्जन की इंटरनल मेमोरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड से 256 GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं.

SI News Today

Leave a Reply