बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को वर्ल्ड-वाइड एक खास मुकाम हासिल हुआ है। दीपिका हेयर ब्रांड लोरियल-पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेस्डर बना गई हैं। लोरीयल-पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेस्डर्स में इंडियन चेहरों में दीपिका से पहले ऐश्वर्या राय शामिल थीं।
भारत में इस इंटरनेश्नल हेयर ब्रांड की एंबेसडर ट्विंकल खन्ना हैं। पिछले दिनों इसकी जानकारी ट्विकंल ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दी थी। इसके अलावा ब्रांड की तरफ से इंडिया की महाप्रबंधक सुजैन वर्गीज ने कहा था, ‘ट्विंकल खन्ना ग्लैमरस हैं और आज की महिलाएं उनसे प्रेरणा लेती हैं। हमारा ब्रांड उनके साथ पार्टनरशिप कर खुश हैं।’ इस आयोजन में ट्विंकल को ट्रॉफी दी गई।
दीपिका की इसी साल पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’ रिलीज हुई है। उनकी आने वाली बॉलीवुड फिल्मों में ‘पद्मावती’ शामिल हैं।