Friday, April 26, 2024
featuredदुनिया

पाकिस्तान की पंजाब असेंबली ने कश्मीर पर प्रस्ताव किया पास

SI News Today

पाकिस्तान की पंजाब असेंबली ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें संघीय सरकार से कश्मीर में हिंसा का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में तत्काल उठाने और विश्व निकाय से इसमें दखल देने की अपील करने की मांग की गई है। यह प्रस्ताव विपक्ष के नेता मियां महमूदुर राशिद ने पंजाब असेंबली के सोमवार के सत्र में रखा। इसमें पिछले हफ्ते मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सब्जार भट और अन्य आतंकियों की हत्या की निंदा की गई है। प्रस्ताव में कहा गया, ‘यह सदन पीड़ितों के परिवारों के गम में बराबर का साझीदार है, कश्मीरियों के साथ एकजुटता जताता है।’ इसमें कहा गया, ‘यह सदन संघीय सरकार से मांग करता है कि वह भारतीय बलों की ओर से हाल में की गई कश्मीरियों की हत्या का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाए और उससे घाटी में खूनखराबे को रोकने के लिए दखल देने की अपील करे।’

इसमें कहा गया, ‘इसके अलावा, पाकिस्तान सरकार स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे कश्मीरियों को राहत पहुंचाने की खातिर अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस मुद्दे को उठाए।’ असेंबली ने यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। विपक्ष के नेता ने पाकिस्तान कश्मीर समिति के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान को हटाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि रहमान ने कश्मीर के लिए कुछ नहीं किया। राशिद ने कहा, ‘संघीय सरकार कश्मीर समिति पर सालाना दो अरब रुपए खर्च कर रही है लेकिन यह समिति कोई परिणाम नहीं दे सकी है और इसका प्रदर्शन शून्य है।’

SI News Today

Leave a Reply