Thursday, October 31, 2024
featuredदुनियादेश

पीएम मोदी ने इमरान खान को चिट्ठी लिखकर दी बधाई

SI News Today

PM Modi congratulates Imran Khan through letter.

     

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई दी है. पीएम ने चिट्ठी में कहा,  हम पड़ोसी के साथ अच्छे संबंधों के पक्षधर हैं. हमें दोनों देशों के बीच सृजनात्मक तथा सार्थक संबंधों की दिशा में देखना चाहिए.

बता दें कि इससे पहले इमरान खान ने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने की बात कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने सभी पड़ोसियों के साथ एक अच्छे संबंध’ रखने की दिशा में काम करना होगा क्योंकि इसके बिना देश में शांति लाना संभव नहीं होगा.

दरअसल, पाकिस्‍तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद राष्ट्र के नाम करीब एक घंटे लंबे भाषण में खान ने आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान को आने वाली चुनौतियों को चिह्नित किया और मितव्ययता लाने के लिए व्यापक सुधार करने तथा मंद अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने का वादा किया. वही पाकिस्तान की विदेश नीति के संबंध में खान ने कहा कि पाकिस्तान को अपने सभी पड़ोसियों के साथ बेहतरीन रिश्ते बनाने के लिए काम करना होगा.

SI News Today

Leave a Reply