Friday, July 26, 2024
featuredस्पेशल स्टोरी

सावन लगते ही सोना हुआ सस्ता हुआ, चांदी में भी आई 900 रुपए की गिरावट

SI News Today

सोने की कीमतों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। विदेशों में कमजोरी के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के कारण यहां राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 28,780 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 900 रुपये की भारी गिरावट के साथ 37,000 रुपये के स्तर से नीचे 36,500 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के अपेक्षाकृत ठोस रोजगार आंकड़े इस वर्ष अधिक अमेरिकी ब्याज दर के बारे में संकेत देते हैं जिससे बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हो सकती है।

इसके कारण मुख्यत: कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। सगापुर में सोना 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,207.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.27 डॉलर प्रति औंस रह गई। इसके अतिरिक्त घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण भी सोने की कीमतें प्रभावित हुईं।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 120 .. 120 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,780 रुपये और 28,630 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। शनिवार के कारोबार में सोने में 250 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम रह गई।

सोने की तरह चांदी तैयार की कीमत 900 रुपये की गिरावट के साथ 36,500 रुपये प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 645 रुपये की गिरावट के साथ 35,585 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों की कीमत भी 2,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 69,000 रुपये और बिकवाल 70,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

SI News Today

Leave a Reply