Saturday, April 13, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

जानिए कब लॉन्च होंगे A सीरीज के ये 2 नए फोन्स: Samsung

SI News Today

सैमसंग अपने दो नए फोन Samsung Galaxy A7 और A5 (2018) आगामी वर्ष (जनवरी 2018) की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। यह “A” सीरीज के फोन्स होंगे। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च से पहले कंपनी को Galaxy A7 और A5 को US FCC सर्टिफिकेशन मिल चुका है। MobileExpose की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सामने आ रही है। बहरहाल, इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के भी लीक होने की खबरें सामने आई हैं। तो चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में क्या स्पेसिफिकेशन्स दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 5.5 इंच का इंफिनिटी डिस्प्ले होगा, जिसमें HD+ रेजॉल्यूशन (2160 x 1080 pixels) होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैन भी दिया जा सकता है। वहीं कुछ लीक रिपोर्ट्स का यह भी अनुमान है कि फोन में ड्यूल कैमरा हो सकता है। एक ट्विटर यूजर रोलैंड (Twitter/@rquandt) ने ट्वीट कर दावा किया है कि गैलेक्सी S5 2018 सैमसंग की वेबसाइट पर लिस्ट में SM-A530N मॉडल नंबर से उपलब्ध है। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

हालांकि आधिकारिक रूप से इस फोन की कोई भी जानकारी वेबसाइट पर अभी उपलब्ध नहीं है। मॉडल नंबर के अलावा कोई डीटेल वेबसाइट पर मौजूद नहीं है। वहीं A7 की बात करें तो AndroidHeadlines की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन का मॉडल नंबर “SM-A730F” है। इसके अलावा रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि फोन को FCC का अप्रूवल 9 नवंबर, 2017 को मिला था। A7 की लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 6-इंच का इंफिनिटी डिस्प्ले होगा। इसके अलावा Exynos 7885 चिपसेट, 10nm FinFET डिजाईन, 4GB RAM और ड्यूल फ्रंट कैमरा इसमें दिए जा सकते हैं। साथ ही फोन को IP68 सर्टिफिकेशन भी मिल सकता है, जो इसके डस्ट-वॉटर रेजिस्टेंट होने पर मुहर लगाता है। साथ ही इसमें Type-C USB पोर्ट हो सकता है। हालांकि की पुख्ता तौर पर तो फोन के लॉन्च होने पर ही बता लगेगा कि इनमें क्या फीचर्स होंगे।

SI News Today

Leave a Reply