Tuesday, April 30, 2024
featuredस्पेशल स्टोरी

आज घोषित होंगे क्लैट परीक्षा के परिणाम

SI News Today

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2017, के फाइनल रिजल्ट की घोषणा होनी है। क्लैट 2017 परीक्षा का आयोजन कराने वाली चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) चरणबद्ध रूप में आज मेरिट लिस्ट जारी करेगी। इस परीक्षा में शाामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट दोनों Clat.ac.in वेबसाइट पर विजिट कर दे सकेंगे। गौरतलब है कि देश भर में हर साल ‘कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट’ का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत देश के 18 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्सेज में छात्रों को दाखिला मिलता है। इस साल क्लैट परीक्षा का आयोजन 14 मई, 2017 को किया गया था। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड थी। इस परीक्षा का आयोजन 14 मई को हुआ था और 16 मई को प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी कर दिया गया था। इसके बाद 25 मई को संशोधित आंसर की भी क्लैट परीक्षा से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट Clat.ac.in पर जारी कर दिया गया था।

क्लैट परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद पहली इंडिकेटिव सीट एलोकेशन लिस्ट जो मेरिट-कम-प्रेफरेंस पर आधारित होगी, क्लैट परीक्षा 2017 की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 जून को पब्लिश कर दी जाएगी। इस लिस्ट के पब्लिश हो जाने के बाद उम्मीदवारों को जो सीट आवंटित हुई होगी वो उसे लॉक कर सकेंगे। यदि उम्मीदवार आवंटित सीट लॉक करना नहीं चाहता तो उसे 8 जून को इंडिकेटिव सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में अपनी च्वॉइस की सीट एलॉट करने का मौका मिलेगा। जो उम्मीदवार इंडिकेटेड सीट लॉक करना चाहेंगे उनको 50,000 रुपये काउंसलिंग फीस देना होगा। जो उम्मीदवार तय समय सीमा के अंदर अपनी सीट नहीं लॉक कर पाएंगे उन्हें क्लैट 2017 मेरिट लिस्ट से बाहर कर होना पड़ेगा। हालांकि, रिजल्ट की घोषणा आज कब तक होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। यह माना जा रहा है कि आज शाम को किसी भी समय रिजल्ट अनाउंस हो सकता है।

SI News Today

Leave a Reply