अभिनेता कुणाल कपूर खेल पर आधारित फिल्म ‘गोल्ड’ में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं और फिल्म की कहानी उस भारतीय हॉकी टीम पर आधारित है, जिसका नेतृत्व बलबीर सिंह कर रहे थे।
इस हॉकी टीम ने स्वतंत्र देश के तौर पर भारत के लिए साल 1948 में पहला ओलंपिक मेडल जीता था। अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
कुणाल ने ट्वीटर पर अपने एक पोस्ट में लिखा है, ‘‘इस बेहतरीन पटकथा पर एक्सेल, रीमा कागती और मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।