Saturday, July 27, 2024
featured

“इंदू सरकार” पर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से पहले कांग्रेसियों ने होटल में काटा बवाल

SI News Today

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने एक ट्वीट किया है जिस पर कांग्रेस को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने एक होटल की फोटो ट्वीट की है। भंडारकर के मुताबिक कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें और उनकी टीम को पुणे में एक होटल में रोक लिया है। भंडारकर ने अपने ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमें होटल की लॉबी में रोक लिया है और जमकर हंगामा किया है। मैं और मेरी टीम किसी होस्टेज सिचुएशन जैसे हालात में फंसे हुए हैं।” भंडारकर अपनी नई फिल्म “इंदू सरकार” को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे लेकिन कांग्रेस वर्करों के हंगामा के बाद प्रेस वार्ता रद्द कर दी गई।

खबर के मुताबिक एक वीडियो में पुणे स्थित होटल के गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हंगामा करते हुए देखा जा सकता है।गौरतलब है कि कांग्रेस फिल्म इंदु सरकार का विरोध कर रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम फिल्म रिलीज से पहले उन्हें दिखाए जाने की भी मांग कर चुके हैं लेकिन मधुर भंडारकर ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी सूरत में रिलीज से पहले फिल्म नहीं दिखाएंगे।

SI News Today

Leave a Reply