Thursday, November 14, 2024
featured

इन टिप्स से सुबह के आलस्य को दूर भगाएं

SI News Today

सफल होने के लिए जरुरी है आप अपने दिन की शुरुआत जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी करे। जी हां अक्सर आपनें देखा होगा कि जितने भी सफल लोग है उनकी दिनचर्या में जल्दी उठने की आदत शामिल है।

लेकिन आज की लाइफस्टाइल, गैजेट्स, मोबाइल आदि के कारण सोने का समय प्रभावित हुआ है। जिसके कारण स्वभाविक है कि सुबह भी लेट ही उठा जाएगा। लेकिन इन सबको छोड़ जो व्यक्ति सुबह जल्दी उठने में नाकामयाब रहते है उनके लिए कुछ आसान से टिप्स आज हम आपके सामने लाए है। जिन्हें फॉलो करके आप सुबह का आलस्य भगा सकते है।

आलस्य दूर करनें के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

= सुबह उठने के लिए हर किसी का सहायक बनती है अलार्म घड़ी। आपके लिए एक अहम उपाय ये है कि सोते समय घड़ी को बिस्तर से दूर रखे ताकि  उसे बंद करनें के लिए आपको चलकर जाना हो। ये आपको सुबह समय पर उठाने के लिए बेहद जरुरी है।

= जिस तरह आप ऑफिस में अपनी चुनौतियो को पूरा करनें में जी जान लगा देते है उसी तरह आप सुबह जल्दी उठने को एक चुनौती की तरह ले।  तभी आप सुबह जल्दी उठने को आदत में शामिल कर पाएगें।

सुबह उठकर एक्सरसाइज करने की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। ताकि आपके स्वास्थ्य पर एक सकारात्मक रुप दिखाई देगा।

SI News Today

Leave a Reply