एलवी रेवंत इंडियन आयडल सीजन-7 के विजेता के विजेता बने हैं,साउथ की फिल्मों की दुनिया में वह रॉकस्टार रेवंत के नाम से भी खासे प्रचलित हैं.विशाखापत्तनम में पैदा हुए एलवी रेवंत के लिए सबसे दिलचस्प पल तब रहा जब क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ग्रांड फिनाले के विनर का नाम लिया.
सचिन ने रेवंत को बधाई दी. सचिन की ओर से सम्मान पाकर रेवंत बेहद खुश दिखाई दिए.
शो में सचिन की एंट्री बल्ले और गेंद के साथ हुई. सचिन के आते ही फैंस उनके नाम के नारे लगाने लगे.
तीनों कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला
खुदाबख्श पहले रनर-अप रहे जबकि पीवीएनएस रोहित दूसरे रनर-अप. दो अप्रैल को इंडियन आइडल के नौवें सीज़न के फ़ाइनल एपिसोड में दर्शकों को तीन कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
रेवंत को 25 लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला. खुदाबख्श पंजाब से हैं तो रेवंत और रोहित आंध्र प्रदेश से हैं. तीनों कॉन्टेंस्टेंट की गायकी में विविधता देखने को मिली और दर्शकों ने इसे सराहा भी.
शो में कपिल शर्मा शो के मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने भी परफार्म किया और लोगों की वाहवाही लूटी.