अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को कल ही एक ऐसी खबर सुनने को मिली जिससे वो घबरा गए और बदहवास हालत में आधी रात को अस्पताल पहुंच गए। किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ और कयासों का दौर शुरु हो गया।
लेकिन अब सच सामने आ गया है। दरअसल ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज की तबियत ठीक नहीं है और पिछले दो हफ्तों से वो मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। दो दिन पहले ऐश्वर्या के पिता की हालत ज्यादा खराब हुई जिसके चलते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया और उन्हीं से मिलने अभिषेक और ऐश अस्पताल पहुंचे थे।