Thursday, March 27, 2025
featured

कपिल शर्मा करेंगे नेत्रदान हुए दृष्टिहीन क्रिकेट टीम से प्रभावित,किया एलान

SI News Today

अभिनेता-हॉस्य कलाकार कपिल शर्मा ने कहा है कि वह नेत्रदान करेंगे. कपिल ने अपने प्रसिद्ध टेलीविजन कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ में राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम को आमंत्रित किया था. टीम के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए कपिल इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने आंखें दान में देने का ऐलान कर दिया.

इस बारे में कपिल ने एक बयान में कहा, “हमें आमतौर पर यह अंदाजा नहीं होता कि हमारी मौत के बाद हमारे शरीर के एक छोटा सा हिस्सा भी किसी के लिए बहुत काम आ सकता है और उसे खुशी दे सकता है.”

उन्होंने कहा, “मैंने उनसे मिलने के बाद निर्णय लिया कि मैं अपनी आंखें दान करूंगा. मेरे जाने के बाद अगर कोई मेरी आंखों से देख पाए तो मेरे लिए यह बहुत अच्छी बात होगी.”

‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होता है.

SI News Today

Leave a Reply