Saturday, July 27, 2024
featured

कुमार विश्वास ने दिया अमिताभ बच्चन को जवाब- आप हरिवंश राय के रक्तपुत्र हैं तो मैं भी उनका शब्दपुत्र हूं

SI News Today

हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ने को लेकर कुमार विश्वास को बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने लीगल नोटिस की धमकी दी थी। बिग बी की इस धमकी के बाद कुमार विश्वास ने कहा है कि अगर आप हरिवंश राय बच्चन के रक्तपुत्र हो तो हम भी शब्दपुत्र हैं, ये तर्पण यूं ही चलता रहेगा। आपको बता दें कि कुमार विश्‍वास देश के पुराने कवियों को श्रद्धांजलि देते हुए ‘तर्पण’ नाम से एक यूट्यूब प्रोग्राम चला रहे हैं। इसी कड़ी में कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन के स्‍वर्गीय पिता डॉ. हरिवंश राय बच्‍चन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी एक कविता पढ़ी थी। कुमार विश्‍वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा था, ”महाकवि हरिवंश राय बच्‍चन ने ‘नीड़ का निर्माण’ में मेलोडी में ‘फीनिक्‍स’ को परिभाषित किया है। सुनें और शेयर करें।” इस वीडियो क्लिप पर अमिताभ ने 10 जून को ट्वीट किया, ”यह कॉपीराइट का उल्‍लंघन है! कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ने को लेकर कुमार विश्वास को बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने लीगल नोटिस की धमकी दी थी। बिग बी की इस धमकी के बाद कुमार विश्वास ने कहा है कि अगर आप हरिवंश राय बच्चन के रक्तपुत्र हो तो हम भी शब्दपुत्र हैं, ये तर्पण यूं ही चलता रहेगा। आपको बता दें कि कुमार विश्‍वास देश के पुराने कवियों को श्रद्धांजलि देते हुए ‘तर्पण’ नाम से एक यूट्यूब प्रोग्राम चला रहे हैं। इसी कड़ी में कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन के स्‍वर्गीय पिता डॉ. हरिवंश राय बच्‍चन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी एक कविता पढ़ी थी। कुमार विश्‍वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा था, ”महाकवि हरिवंश राय बच्‍चन ने ‘नीड़ का निर्माण’ में मेलोडी में ‘फीनिक्‍स’ को परिभाषित किया है। सुनें और शेयर करें।” इस वीडियो क्लिप पर अमिताभ ने 10 जून को ट्वीट किया, ”यह कॉपीराइट का उल्‍लंघन है! कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर कुमार विश्वास ने फेसबुक लाइव वीडियो बनाकर अपनी बात सामने रखी है। कुमार विश्वास ने इस वीडियो में महानायक से कहा है कि आपके बाबूजी ने मरने से पहले कहा ता- मेरे शव के पीछे चलने वालों याद इसे रखना, राम नाम है सत्य ना कहना कहना सच्ची मधुशाला। विश्वास ने कहा कि हम लोग अपने पूर्वज कवियों को आज की पीढ़ी से रूबरू करवाना चाहते हैं लेकिन अगर ये आपको नागवारा गुजर रहा है तो मैं इस वीडियो को डिलीट कर रहा हूं और इस वीडियो से मुझे 32 रुपए की कमाई हुई थी वो आपके ऑफिस पहुंचा रहा हूं।

कुमार विश्वास ने और कवियों के नाम लेते हुए कहा कि मैंने बहुतों की कविताएं पढ़ीं जिसपर उनके वंशजों से, उनके बेटों से मुझे प्रशंसा मिली लेकिन पता नहीं आपको क्या हो गया। विश्वास ने कहा कि मेरी भी बहुत सी कविताएं आपके कार्यक्रमों में गाई जाती रही हैं। कुमार विश्वास ने ये तक कह दिया कि अमिताभ बच्चन जी अगर आप हरिवंश राय बच्चन के रक्तपुत्र हैं तो मैं भी उनका शब्दपुत्र हूं, लेकिन फिर भी आपको आपत्ति है तो मैं वो वीडियो हटा देता हूं पर मेरा ये ‘तर्पण’ यूं ही चलता रहेगा।

SI News Today

Leave a Reply