क्रिकेट में जैसे ही कम उम्र में कारनामे की बात आते ही तो दुनिया की नजरें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को ओर मुड़ जाती है, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मैट रेनशॉ ने वो काम किया है, जो इन दोनों महान खिलाड़ियों ने भी नहीं किया है. रांची में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में रेनशॉ ने सबसे कम उम्र में 500 रन पूरे कर लिए हैं.
इसके साथ ही रेनशॉ ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रेनशॉ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 500 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए. हालांकि, इसके बाद वे 44 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए थे. इससे पहले ये रिकॉर्ड 119 साल पहले ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर क्लेम हिल के नाम है, जिसने 21 साल की उम्र में 482 रन बनाए थे.