Thursday, July 25, 2024
featured

जानिए कब किसकी पूजा करना रहेगा शुभ

SI News Today

सप्ताह में सात दिन होते हैं और हर दिन किसी ना किसी देवता का होता है। ज्योतिषियों का कहना है कि दिन के हिसाब से देवताओं की पूजा करने से देवता खुश होते हैं और जातक के जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आने देते हैं। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह कमजोर है तो उसे दिन के हिसाब से देवता की पूजा करने की सलाह दी जाती है। आज हम आपके लिए लाएं दिन के हिसाब से देवताओं की पूजा करने की खास जानकारी, जिसे अपनाकर कुंडली दोष दूर किए जा सकते हैं।

रविवार- रविवार के दिन को सूर्य देवता का दिन माना जाता है। ज्योतिषियों का कहना है कि इस दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से सूर्य देवता खुश होते हैं। रविवार को व्रत रखने से व्यक्ति का तेज बढ़ता है। जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर है उन्हें इस दिन लाल वस्त्र पहनने की सलाह दी जाती है। साथ ही इस दिन भगवान सूर्य का व्रत रखना भी शुभ माना जाता है।

सोमवार- सोमवार को भगवान को शिवजी का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान शिवजी की पूजा की जाती है। उनकी पूजा करने से समाज में मान-सम्मान बढ़ता है। ज्योतिषियों का कहना है कि जो लोग भगवान शिवजी का व्रत करते हैं उन पर शिवजी की कृपा रहती है।

मंगलवार- मगंलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है। ज्योतिषियों का मानना है कि हनुमान जी की पूजा करने से पिछले जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है।

बुधवार- बुधवार के दिन को श्री गणेश का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ज्योतिषियों का कहना है कि इस दिन कोई भी काम शुरु करना शुभ होता है। इन लोगों की कुंडली में बुध कमजोर होता है, उन्हें बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने की सलाह दी जाती है।

गुरुवार – गुरुवार के दिन को भगवान विष्णु का दिन माना जाता है। इस दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। ज्योतिषियों का कहना है कि अगर इस दिन घर की महिलाएं पूजा करती हैं तो घर में पैसे की कमी नहीं रहती है।

शुक्रवार- शुक्रवार के दिन को संतोषी मां का दिन माना जाता है। लेकिन इस दिन मां लक्ष्मी, मां दुर्गा की पूजा भी की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन घर की महिलाएं पूजा करती है तो ये शुभ होता है।

शनिवार- शनिवार को शनिदेव का दिन माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन पूजा करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है। जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष चल रहा है, उन लोगों को इस दिन शनि मंदिर में जाकर पूजा करने की सलाह दी जाती है।

SI News Today

Leave a Reply