1 जुलाई से जीएसटी मतलब गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स देश भर में लागू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को निर्देश दिये हैं कि वो अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जीएसटी से होने वाले फायदों के बारे में बताएं। हालांकि जीएसटी को लेकर बहुत से लोगों के मन में अभी भी शंका बरकरार है। खुद बीजेपी के सांसद और मंत्री भी जीएसटी के फुलफॉर्म से अंजान हैं। जीएसटी फुलफॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी मजेदार चुटकुलों की बाढ़ सी आ गई है। सिर्फ जोक्स ही नहीं जीएसटी पर तमाम फनी मेमे और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किये जा रहे हैं। एक यूजर ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा- जिस देश में लोगो को शौच और शौचालय के बारे में टी.वी. पर एडवरटाइज के जरिए समझाना पड़ता है, उस देश में GST के फायदे किसी का बाप भी नही समझा सकता। सोशल मीडिया पर इसी तरह से जीएसटी को लेकर तमाम जोक्स वायरल हो रहे हैं।
SI News Today > featured > जीएसटी के फुलफॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर आई फनी जोक्स की बाढ़