‘जुरासिक वर्ल्ड 2’ की पहली आधिकारिक तस्वीर फिल्म के निर्देशक जेए बयोना ने ट्विटर पर जारी की है। इस तस्वीर में एक संग्रहालय जैसा नजर आ रहा है जहां पर एक छोटी लड़की लाल रंग की जैकेट पहनी खड़ी है और उसके सामने एक विशाल डायनासोर की खोपड़ी रखी हुयी है। लड़की के बाल पीछे की ओर बंधे हुए हैं.
‘जुरासिक वर्ल्ड’ फिल्म की अगली कड़ी में क्रिस प्रैट और ब्राइस डलास हॉवर्ड फिर से अपनी पुरानी भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म एक साथ 22 जून 2018 को पूरी दुनिया के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है.