मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन अब कहां जा रहे हैं। यह सोच के हैरान होने की जरूरत नहीं हैं। जैकलीन और सुशांत के बीच कुछ नहीं चल रहा है। वो एक गाने के सिलसिले में वहां जा रहे हैं।
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन साथ में ड्राइव नाम की एक फिल्म कर रहे हैं। दोनों ड्राइव की शूटिंग के लिए जल्द ही इज़राइल जाने वाले हैं। ख़बर है कि ड्राइव के एक गाने की शूटिंग वहां के खास लोकेशन पर होनी है। इस गाने को फिल्म में खास अट्रेक्शन के रूप में दिखाया जायेगा, जिसे देख कर दर्शक भी चौंकने वाले हैं।
सुशांत ने एक बातचीत में स्वीकारा है कि वह खुश हैं कि इस बार शूटिंग के लिए अलग तरह की लोकेशन को चुना गया है। बता दें कि जैकलीन, जुड़वा 2 के प्रमोशन शेड्यूल को अब ख़त्म कर जल्द ही ड्राइव की शूटिंग में जाएंगी।
फिल्म अगले साल रिलीज़ होने जा रही है और इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी करने जा रहे हैं। सुशांत सिंह फिल्म ‘चंदामामा दूर के’ में भी काम कर रहे हैं और जल्द ही ड्राइव की शूटिंग शुरू करेंगे।