Sunday, November 3, 2024
featured

टीम इंडिया पहुंची धर्मशाला

SI News Today

भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मार्च से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये मंगलवार को यहां धर्मशाला पहुंच गई।

यहां पहुंचने के बाद टीम आराम करेगी और फिर बुधवार से अभ्यास शुरु कर देगी। आस्ट्रेलियाई टीम के बुधवार को यहां पहुंचने की संभावना है। दोनों टीमों के लिये स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है जबकि रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रा रहा था। दोनों देशों में से जो भी मैच जीतेगा वह सीरीज अपने नाम कर लेेगा। भारतीय टीम तीसरा टेस्ट जीतने के करीब थी लेकिन आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकोंब ने शानदार साझेदारी करके भारत को जीत से वंचित कर दिया था।

हिमााचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता हिमांशु शर्मा ने यूनीवार्ता को बताया कि मैच के लिये लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और लगभग पांच हजार टिकटें बिक चुकी है।

SI News Today

Leave a Reply