Saturday, July 27, 2024
featured

तीन महीने के भीतर मालामाल हो गए रवि शास्‍त्री, जानिए कैसे…

SI News Today

मुख्य कोच रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने नये कार्यकाल के पहले तीन महीने की उनकी सेवाओं के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये से कुछ अधिक का भुगतान किया गया है। शास्त्री ने इस साल जुलाई में मुख्य कोच के रूप में वापसी की थी और 18 जुलाई से 18 अक्तूबर के बीच तीन महीने के लिए उन्हें 1,20,87,187 रुपये का भुगतान किया गया है। बीसीसीआई की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है।

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत के बाहर हुए टूर्नामेंटों के सकल राजस्व में हिस्से के तौर पर 57,88,373 रुपये का भुगतान किया गया है। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वालों के लिए भी अच्छी खबर है। बीसीसीआई ने रणजी ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी की मैच फीस के रूप में क्रमश: 69,35,141 और 56,79,641 रुपये का भुगतान किया है।

रवि शास्‍त्री को जुलाई, 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्‍त किया गया था। पूर्व कोच अनिल कुंबले के साथ कप्‍तान विराट कोहली के मतभेदों और उसके बाद कुंबले के इस्‍तीफे के चलते टीम को नये कोच की जरूरत आ पड़ी। शास्‍त्री के कोच बनने के बाद टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी भारत ने प्रभावी प्रदर्शन किया है। वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया अब तीन टी20 मैचों की सीरीज में कंगारुओं का सामना करेगी।

ऑस्‍ट्रेलिया के बाद भारत को न्‍यूजीलैंड से घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके बाद श्रीलंका 16 नवंबर से 24 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेगी जहां वह तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

SI News Today

Leave a Reply