Thursday, November 30, 2023
featured

धोनी रांची टेस्ट से पहले पहुंचे स्टेडियम, लिया पिच का जायज़ा

SI News Today

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम का दौरा किया जहां दस दिन के अंदर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है.

धोनी को क्यूरेटर के साथ चर्चा करते हुए देखा गया और उन्होंने इस मैदान पर होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों का जायजा लिया. झारखंड टीम के सू़त्रों ने पहले कहा था कि रणजी कप्तान कोलकाता से बीसीसीआई पुरस्कारों के लिए बेंगलुरु जाएगा लेकिन वह घर लौट आए और उन्होंने स्टेडियम में कुछ समय बिताया.

क्यूरेटर एसबी सिंह ने कहा कि वह रूटीन दौरा था और इसका 16 से 20 मार्च के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कोई लेना देना नहीं है. सिंह ने कहा, “जब वह यहां होते हैं तो अक्सर स्टेडियम आते हैं और जिम में काफी समय बिताते है. आज भी इससे कुछ अलग नहीं था. उन्होंने विकेट भी देखा और अनौपचारिक बातचीत भी की.”

SI News Today

Leave a Reply