Thursday, December 12, 2024
featured

नडाल को हराकर फेडरर इंडियन वेल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

SI News Today

विश्व के 10वें नंबर के टेनिस स्टार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और 16वें नंबर के ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने अपना-अपना मुकाबला जीतकर इंडियन वेल्स के पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

नौवीं सीड फेडरर ने विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी और पांचवीं सीड नडाल को एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जहां अब उनका मुकाबला 15वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4 7-6 से पराजित किया।

35 वर्षीय फेडरर ने जनवरी में नडाल को फाइनल में हराकर अपना 18वां ग्रैंड स्लेम जीता था। फेडरर ने चार बार इंडियन वेल्स में खिताब जीता है। वहीं 21 वर्षीय किर्गियोस ने दो सप्ताह पहले ही एकापुल्को में अपनी पहली भिड़ंत में जोकोविच को हराया था।

SI News Today

Leave a Reply