Thursday, November 30, 2023
featured

पत्रकार होती तो ये सवाल पूछती सलमान से: सोनाक्षी

SI News Today

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान से सवाल-जवाब करना चाहती हैं। सोनाक्षी ने आने वाली फिल्म ‘नूर’ में पत्रकार का किरदार निभाया है। सोनाक्षी ने कहा कि यदि वह सचमुच में कोई जर्नलिस्ट होतीं, तो सलमान खान से एक सवाल जरूर पूछतीं, जो हर कोई उनसे पूछता है कि वह शादी कब करेंगे।

सोनाक्षी से जब पूछा गया कि एक पत्रकार के तौर पर वह अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेता सलमान खान से कौन सा सवाल पूछेंगी?इस पर सोनाक्षी ने कहा, यदि मुझे अपने पापा से कोई सवाल पूछना होता, तो मैं कुछ ऐसा सवाल पूछती, जिस पर वह ‘खामोश’ नहीं कह पाते।

सलमान से सवाल पूछने के बारे में सोनाक्षी कहा, सलमान से मैं वही सवाल पूछूंगीं, जो हर कोई उनसे सालों से पूछ रहा है कि वह शादी कब करने वाले हैं?’गौरतलब है कि सुनील सिप्पी निर्देशित फिल्म ‘नूर’ पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज के नॉवल‘कराची : यू आर किलिंग मी’पर आधारित है।

SI News Today

Leave a Reply