Saturday, July 27, 2024
featured

पहले T20 मैच में शिखर धवन को पता ही नहीं थे ICC के नए रूल्स, जानिए…

SI News Today

ICC ने अभी कुछ ही दिन पहले क्रिकेट नियमों में बदलाव किए हैं, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे तो नहीं लेकिन टी20 सीरीज से लागू हो चुके हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को खुद पहले टी20 मैच में नए नियमों के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। जी हां, इस बात को खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिखर धवन ने स्वीकारा है।

नए नियम के अनुसार अगर कोई मुकाबला 10 ओवर से कम कर दिया जाता है, तो गेंदबाजी का अधिकतम कोटा 2 ओवर से कम नहीं होगा। यानी अगर मैच 5 ओवर का हुआ तो कम से कम दो गेंदबाज 2-2 ओवर फेंक सकते हैं। बता दें कि पहले टी20 मैच में भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत के लिए 6 ओवर में 48 रन का टारगेट दिया गया। ऐसे में सिर्फ नाथन कुल्टर नाइल ही अपने कोटे के 2 ओवर फेंक पाए। वहीं जेसन बेहरेनड्रॉफ, डैनियल क्रिश्चियन, एडम जैंपा और एंड्र्यू टाई ने 1-1 ओवर गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच खुद नए नियम को लेकर पशोपेश में दिखे।

फिंच ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई पारी के 5वें ओवर तक मुझे इस बारे में पता ही नहीं था। बाद में जब स्टीव स्मिथ मैदान में ड्रिंक लेकर आए, तो उन्होंने साथी खिलाड़ियों को इसके बारे में बताया. इसलिए हमें अंपायरों से पूछना पड़ा लेकिन सीरीज के आखिरी दौर में नियमों में ये बदलाव अजीब हैं। मेरा मतलब है कि बैट साइज और ऐसी चीजें सीरीज के अंत में आ रही हैं।’

वहीं खुद धवन ने इस मामले पर कहा- ‘वाकई उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) अजीब लगा होगा लेकिन जो भी नियम है, वह नियम है। मुझे रूल्स के बारे में ठीक से पता नहीं है, जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं लेकिन, ये है तो है।’

SI News Today

Leave a Reply