Sunday, January 19, 2025
featured

पी वी सिंधू को पेप्सिको ने अपना बनाया ब्रांड एम्बैसडर

SI News Today

शीतल पेय कंपनी पेप्सिको ने अपने स्पोट्र्स ड्रिंक ब्रांड गैटोरेड के लिए रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधू को ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।

गैटोरेड इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि उसने सिंधू को ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ एक नया अभियान डिजिटल फिल्म के रूप में शुरू किया जाएगा। करार की अवधि के दौरान सिंधू को गैटोरेट स्पोट्र्स साइंस इंस्टिट्यूट के साथ भी जोडऩे की योजना है।

पेप्सिको इंडिया के उपाध्यक्ष बेववेज श्रेणी विपुल प्रकाश ने इस गठजोड़ पर कहा कि हम उनके साथ भागीदारी कर खुश हैं। सिंधू ने भी कहा कि वह गैटोरेड परिवार में शामिल होकर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं।

SI News Today

Leave a Reply