मुंबई. 28 अप्रैल को रिलीज हुई ‘बाहुबली-2’ ने महज 6 दिन में दुनियाभर में 700 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। वहीं 270 करोड़ के बजट में बनीं ‘बाहुबली-2’ ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। बात अगर क्रिटिक्स की करें तो फिल्म और स्टारकास्ट प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गूबती, और तमन्ना की परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है। लेकिन इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए स्टारकास्ट ने कितने पैसे लिए हैं ये आप भी जानना चाहेंगे। हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट ने इसका खुलासा किया है। वेबसाइट की मानें तो फिल्म के लिए बाहुबली उर्फ प्रभास ने 25 करोड़ रूपए चार्ज किए हैं। इन फिल्मों में काम कर चुके प्रभास…
प्रभास को ‘बाहुबली’ के लिए 25 करो़ड़ रूपए फीस ली है। 23 अक्टूबर 1979 को को जन्मे प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापति है। यू सूर्यनारायण राजू और सिवा कुमारी की तीन बच्चों में प्रभास सबसे छोटे हैं। उनके बड़े भाई का नाम प्रवोध और बहन का नाम प्रगति है। प्रभास को खासकर तेलुगु सिनेमा के लिए जाना जाता है। साल 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से उन्होंने डेब्यू किया था। इसके बाद प्रभास ने ‘राघवेंद्र’ (2003), ‘वर्षं’ (2004), ‘चक्रम’ (2005), ‘योगी’ (2007), ‘एक निरंजन’ (2009), ‘रेबेल’ (2012), ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली-2’ (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है।
SI News Today > featured > प्रभास को 25 करोड़ मिले ‘बाहुबली-2’ के लिए,बाकी स्टार्स ने ली इतनी फीस

Leave a reply