बॉलीवुड में फिल्म ‘तेरे नाम’ से डेब्यू करने वाले दर्शन कुमार अपनी अगली फिल्म में जल्द नजर आएंगे। दर्शन की फिल्म ’मिर्जा जूलियट’ का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। नाम से साफ है कि ये फिल्म एक लव कम थ्रिलर स्टोरी है और इसका निर्देशन राजेश राम सिंह ने किया है।
निर्देशक राजेश बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग यूपी के मिर्जापुर, बनारस और हिमाचल के धर्मशाला में की गई है। फिल्म से अजय देवगन से भी कनेक्शन है। दरअसल अजय ने फिल्म का नाम रखने में मदद की है। ये टाइटल एनआर पचीसिया के पास था और अजय के कहने पर ये टाइटल उनसे ले लिया गया।
ये पोस्टर क्रिटिक तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसमें हीरो के रोल का नाम मिर्जा और हीरोइन का नाम जूलियट है। फिलहाल फिल्म कैसी होगी इसके लिए रिलीज का इंतजार करना होगा। पोस्टर से साफ जाहिर है कि ये फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होगी।