गत चैम्पियन एचएस प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को हराकर स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने चीन के 10वीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को 9-21, 23-21, 21-15 से हराया. अब उनका सामना चीन के शि युकी और डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. प्रणय ने 43 मिनट तक चले पिछले मैच में स्कॉटलैंड के कीरान मेरिलीस को 21-17, 21-19 से हराया.
आइसलैंड इंटरनेशनल विजेता शुभांकर डे को जापान के कांता सुनेयामा ने 21-19, 21-14 से हराया. इससे पहले शुभांकर ने स्लोवेनिया के इजोक उत्रोसा को 21-17, 21-18 से मात दी. सुनेयामा ने पिछले मैच में भी भारत के ही समीर वर्मा को 16-21, 21-15, 21-13 से हराया था.
जनवरी में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी भी मिश्रित युगल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए. उन्हें दूसरे दौर में वाकओवर मिला. चौथी वरीयता प्राप्त प्रणाव और सिक्की ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जब स्वीडन के निको रूपोनेन और अमांडा होगस्ट्रोम ने उन्हें वाकओवर दिया.
रियो ओलिंपियन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के चाइ बियाओ और होंग वेइ ने 21-15, 21-19 से मात दी.