Saturday, February 15, 2025
featured

भारतीय बैडमिंटन टीम ने सुदीरमन कप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

SI News Today

भारतीय बैडमिंटन टीम ने सुदरीमन कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। डेनमार्क पर इंडोनेशिया की 3-2 से जीत के साथ ही ग्रुप 1डी में भारत को दूसरा स्थान मिला और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गई।

भारत, डेनमार्क और इंडोनेशिया तीनों ने एक-एक मैच जीते हैं, लेकिन सभी मैचों में अधिक गेम जीतने के कारण भारत को नॉक आउट दौर में जगह मिली। डेनमार्क दो मैचों के दौरान छह मुकाबलों में जीत और चार हार के साथ शीर्ष पर रहा। वहीं भारत के हिस्से पांच जीत और पांच हार रहे। जबकि इंडोनेशिया ने चार जीते और छह हारे।

इससे पहले मंगलवार को भारत ने पहले मैच में डेनमार्क के हाथों मिली हार को पीछे छोड़ते हुए इंडोनेशिया को 4-1 से हराया था। यह भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था। भारत का अगला मुकाबला रिकार्ड 10 बार की विजेता चीन के साथ होगा, जिसने थाईलैंड को 5-0 से मात दी है।

अन्य मैचों में चीनी ताइपे ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराया, कनाडा ने न्यूजीलैंड को 5-2 से मात दी तथा श्रीलंका ने स्लोवाकिया को 5-0 से हराया। जापान ने मलेशिया को 3-2 से तो वहीं वियतनाम ने स्कॉटलैंड को 4-1 से परास्त किया। भारत के अलावा थाईलैंड, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, चीनी ताइपे और डेनमार्क ने नॉक आउट दौर में जगह बना ली है।

SI News Today

Leave a Reply