Saturday, July 27, 2024
featured

भारत के 33वें टेस्ट कप्तान बने रहाणे

SI News Today

विराट कोहली के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर होने के कारण अंजिक्य रहाणे को टीम की अगुवाई करने का मौका मिला और इस तरह से वह भारत के 33वें टेस्ट कप्तान बन गए।

रांची टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण करते हुए कोहली के कंधे पर चोट लग गई थी। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को उनकी जगह पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया गया है।

कोहली लगातार 54 टेस्ट मैच खेलने के बाद किसी टेस्ट मैच में नहीं खेल पा रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2011 में टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद लगातार 54 मैच खेले।

रहाणे मुंबई के नौवें खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के कप्तान बने हैं। उनसे पहले मुंबई के खिलाडिय़ों में पाली उमरीगर, नारी कांट्रैक्टर, जीएस रामचंद, अजित वाडेकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर यह भूमिका निभा चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply