भारतीय महिला टीम ने उरुग्वे को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर महिला हॉकी विश्व लीग राउंड 2 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.
नियमित समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी जिसके बाद कप्तान रानी, मोनिका, दीपिका और नवजोत कौर ने पेनल्टी शूटआउट में गोल दागे.
छठे मिनट में ही भारत ने दागा गोल
भारत की शुरुआत अच्छी रही और उसने छठे मिनट में ही कप्तान रानी के गोल की बदौलत बढ़त बनाई.
भारत ने तीसरे क्वॉर्टर तक अपनी बढ़त बरकरार रखी लेकिन उरुग्वे ने 45वें मिनट में मारिया टेरेसा वियाना आक के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली.
49वें मिनट में भारत और फिर 54वें मिनट उरुग्वे ने गोल किया
अंतिम क्वॉर्टर में वंदना कटारिया ने 49वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे किया लेकिन डिफेंस की गलती के कारण 54वें मिनट में भारत ने पेनल्टी स्ट्रोक गंवाया जिसे उरुग्वे की मैनुएला विलार ने गोल में बदलकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी.
पेनल्टी शूटआउट में भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की 4-2 से जीत सुनिश्चित की.