Friday, July 26, 2024
featured

महिला विश्व कप में पाकिस्तान को हराने के बाद जश्न में डूबा देश

SI News Today

इंग्लैंड में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 95 रनों से करारी मात दी। एकता बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और दिप्ती शर्मा को 1-1 विकेट मिला। मानसी जोशी ने 2 विकेट चटकाए। भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 38.1 ओवरों में 74 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 29 रन कप्तान सना मीर ने बनाए। उन्होंने 73 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं सना ने टीम को संभालने की थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन वह जोशी की गेंद पर बोल्ड हो गईं। 74 रन पर 10वां विकेट गिरते ही भारत में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने अपने-अपने स्टाइल में भारतीय महिला टीम को मुबारकबाद दी। कई लोगों ने इसे चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी बताया।

लोगों ने किए ये कॉमेंट्स: @ItsNaveenHr1 नाम के ट्विटर हैंडल ने एक तस्वीर के साथ लिखा, बाप का, दादा का, भाई का, कोहली का, जाडेजा का, धवन का, पंड्या का, सबका बदला लेगी रे तेरी बीसीसीआई महिला टीम। @Debashish_Roy13 ने लिखा, इतनी अच्छी बॉलिंग, अगली बार कोहली को एकता बिष्ट को अपनी टीम में बतौर बॉलर रखना चाहिए। @mohitbisht8 ने लिखा, मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि मुझे याद नहीं रहा कि भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच भी चल रहा है। @Anushtup98 ने लिखा, पुरुष क्रिकेट में पोस्ट प्रेजेंटेशन सेरीमनी में पाकिस्तानी कप्तान बोल देता है-लड़के अच्छा खेले। महिला क्रिकेट में उनकी कैप्टन क्या बोलेगी। @VyavharAgarwal ने लिखा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, बेटी खिलाओ, भारत की बेटी भारत की शान।

गौरतलब है कि  टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है, जिसके साथ भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत की शुरुआत खराब और बेहद धीमी रही। टीम का स्कोर जब सात रन था तभी चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना (2) पवेलियन लौट गईं। पूनम और दीप्ति ने हालांकि विकेट पर अपने पैर जमाए रखे, लेकिन रनों की गति को बढ़ा नहीं सकीं। दोनों ने 18.5 ओवरों में 3.55 की औसत से 67 रन जोड़े। अर्धशतक से तीन रन दूर पूनम को संधु ने अपना शिकार बनाया और यहां से भारत के विकेटों के गिरने की सिलसिला शुरू हुआ। कप्तान सिर्फ आठ रन ही बना सकीं।

अंत में सुषमा और झूलन ने सातवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मानशी जोशी चार रन और पूनम यादव छह रन बनाकर नाबाद लौटीं। पाकिस्तान की तरफ से नसरा संधू ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। सादिया युसूफ को दो सफलता मिली। डायना बेग और असमाविया इकबाल के हिस्से एक-एक विकेट आया।

SI News Today

Leave a Reply