पीएम मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ आज चारों तरफ छाया हुआ है. इससे पहले अलीशा चिनॉय ने भी ‘मेड इन इंडिया’ गाकर खूब ख्याति बटोरी थी. भारत से लेकर विदेशों तक इस गाने ने धूम मचाई थी. अलीशा चिनॉय का आज (18 मार्च) जन्मदिन है. चलिए इसी बहाने एक नजर डालते हैं उनके गायिकी के सफर पर. अलीशा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं. अलीशा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बप्पी दा के साथ काम किया. इसके बाद जूही चावला, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, प्रिंयका चोपड़ा, श्री देवी, करिश्मा कपूर, कंगना रानौत, तब्बू समेत कई हीरोइनों के लिए गाने गए. बंटी और बबली के गाने कजरारे-कजरारे के लिए उन्हें बेस्ट सिंगर का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला. ‘मेड इन इंडिया’ एलबम ने अलीशा को इतना फेमस कर दिया कि लोग उन्हें ‘भारत की मैडोना’ कहकर पुकारने लगे थे.
SI News Today > featured > ‘मेड इन इंडिया’ से सबके दिलों पर छाने वाली अलीशा चिनॉय का आज हैं जन्मदिन