Saturday, November 9, 2024
featured

‘मोहरा’ के सुपरहिट गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ के लॉन्‍च पर पहुंचे अक्षय कुमार,लगाए ठुमके

SI News Today

फिल्‍म ‘मोहरा’ के सुपरहिट गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ एक नए अवतार में लाया जा रहा है और इसे आज मुंबई में रिलीज किया गया है. इस गाने को डायरेक्‍टर अब्‍बास मस्‍तान की फिल्‍म ‘मशीन’ में एक बार फिर फिल्‍माया गया है और इस गाने में इस फिल्‍म की एक्‍ट्रेस कियारा अडवानी और एक्‍टर मुस्‍तफा एक बार फिर डांसिंग मूव करते हुए नजर आएंगे. सोमवार को मुंबई में इस गाने के लॉन्‍च के मौके पर फिल्‍म मोहरा के एक्‍टर और इस गाने में डांस कर चुके अक्षय कुमार भी पहुंचे. वहीं इसके लॉन्‍च से पहले इस गाने में अपने बेहतरीन डांस से धूम मचाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस गीत के नए संस्करण में कियारा आडवाणी के डांसिंग मूव्‍ज की काफी तारीफ की है. सोमवार को मुंबई में इस गाने के लॉन्‍च के मौके पर जब अक्षय कुमार पहुंचे तो वह इस नए म्‍यूजिक पर अपना पुराना डांस करने से नहीं चूंके.

अक्षय ने इस इस फिल्‍म के कलाकारों की काफी तारीफ की है. वहीं रवीना ने कहा, ‘यह उचित समय है कि किसी ने रीमेक बनाया है. मैं बहुत खुश हूं कि कियारा जैसी प्यारी और खूबसूरत लड़की ने इस गीत पर डांस किया है. कियारा बहुत सुंदर और मासूम दिख रही हैं, साथ ही वह इस गीत में बेहद दिलकश नजर आ रही हैं.’

रवीना से पहली बार मिलीं कियारा ने उन्हें रीमेक का पहला कट भी दिखाया. इस संबंध में कियारा ने कहा, ‘बिल्कुल, मैं मैम (रवीना) की जगह नहीं ले सकती, लेकिन मैं सबसे पहले उन्हें यह गाना दिखाकर खुश हूं. मैं उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहती हूं क्योंकि वह ओरिजिनल ‘मस्त-मस्त’ अभिनेत्री हैं.’

फिल्म ‘मशीन’ सारा (कियारा आडवाणी) और रंश (अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा) की कहानी है जो रहस्यमय परिस्थितियों में मिलते हैं और गहराती दोस्ती के साथ दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, हालांकि दोनों के जीवन में नया मोड़ आने के साथ बदलाव आता है. अब्बास-मस्तान निर्देशित और जयंतीलाल गडा निर्मित फिल्म ‘मशीन’ 17 मार्च को रिलीज हो रही है.

SI News Today

Leave a Reply