Saturday, July 27, 2024
featured

रविंद्र जडेजा ने बताया धोनी के पास हैं कितनी बाइक

SI News Today

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की बाइक कलेक्शन को लेकर खुलासा किया है और बताया है कि उनके गराज में कितनी मोटरसाइकिल हैं। बाइक को लेकर एमएस धोनी के जुनून के बारे में हम सभी जानते हैं लेकिन उनके पास कितनी बाइक हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बहरहाल धोनी ने यूं ही रविंद्र जडेजा को सर की उपाधि नहीं दी है। एक वही हैं जिन्होंने इस बात का खुलासा किया है। जडेजा ने इनमें से अपनी फेवरेट बाइक के बारे में भी बताया और उसे चलाने का अनुभव भी साझा किया।

जडेजा के खुद के पास सुजुकि हायाबूसा है। एक ऐसी बाइक जो युवा पीढ़ी की पसंद है। इंटरव्यू में जडेजा ने कहा, “हायाबूसा एक शानदार बाइक है। हालांकि इसे चलाने से पहले कमर की थोड़ी एक्सरसाइज जरूरी होगी, क्योंकि बाइक चलाते समय काफी झुकना पड़ता है।” इसके बाद जडेजा ने धोनी के बारे में बात की। जडेजा ने कहा, “उनके पास बहुत सारी बाइक हैं। एक बार मैने उनसे पूछा था कि उनके पास कितनी बाइक होंगे। धोनी ने कहा था कि 43-44 होंगी, लेकिन उनमें से वो आधी भी नहीं चलाते। पहले उनके पास समय की कमी होगी, लेकिन अब चूंकि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो शायद उन्हें पर्याप्त समय मिल पाए।”

बता दें कि धोनी के पास 30 हजार की यामाहा आरडी350 से लेकर 30 लाख कीमत वाली Kawasaki Ninja H2 तक मौजूद है। आयदिन धोनी अपने इस कलेक्शन में से एक बाइक पर बैठकर राइड पर निकल जाते हैं। बताया जाता है कि धोनी ने अपनी पहली बाइक 6000 रुपए में खरीदी थी। उनकी पहली बाइक यामाहा आरएक्स 100 थी। 6000 में खरीदने के बाद इसकी मरम्मत में उन्होंने 20 हजार रुपए लगाए थे।इस बाइक को धोनी अपने लिए काफी लकी मानते हैं

SI News Today

Leave a Reply