एक्टर सुशांत सिंह राजपूत फिलहाल अपनी फिल्म ‘राबता’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और अब उनकी एक और फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का नाम है रोमियो अकबर वॉल्टर (Romeo Akbar Walter)..
फिल्म में सुशांत का किरदार क्या होगा ये तो पता नहीं लेकिन पोस्टर्स को देखकर लग रहा है कि फिल्म में सुशांत एक जासूस के किरदार में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी 1971 की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है।
इससे पहले सुशांत फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में जासूस के किरदार में नजर आए थे।
‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ को रॉबी गरेवाल डायरेक्ट करेंगे, जो पहले ‘समय: वेन टाइम स्ट्राइक्स’ और ‘मेरा पहला पहला प्यार’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
सुशांत सिंह राजपूत के पास कई और फिल्में हैं जो अगले साल तक रिलीज होंगी, इनमें ‘चंदा मामा दूर के’ और ‘ड्राइव’ जैसी फिल्में शामिल हैं, वहीं उनकी एक और फिल्म ‘राबता’ इसी साल रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन नजर आएंगी।