फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने अर्जेटीना फुटबाल संघ (एएफए) को बताया है कि उसने स्टार फारवर्ड लियोनेल मेसी के खिलाफ विश्व कप-2018 क्वालीफायर में चिली के खिलाफ खेले गए मैच में अभ्रद भाषा का उपयोग करने के मामले में चार मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
फीफा के एक बयान के अनुसार ‘फीफा अनुशासन समिति’ ने संहिता (एफडीसी) फीफा नियम के उल्लंघन के तहत (77 एक्ट) और 108 के आवेदन में 23 मार्च 2017 को अर्जेंटीना और चिली के बीच मैच के दौरान हुई घटना के बाद लियोनेल मैसी के मामले में इस निर्णय पर पहुंची है.
पहले सहायक रैफरी इमरसन अगुस्तो डो कारवाल्हो ने कहा था कि मेसी जब उनके पास थे, तब उन्होंने अर्जेटीना के खिलाफ दिए गए फाउल को लेकर शिकायत की थी और कुछ कहा भी था जिसे वह सुन नहीं पाए थे लेकिन उन्हें लगता है कि मेसी ने कुछ गलत कहा था. फीफा ने साथ ही एएफए से कहा है कि वह सभी रैफरियों से इस मामले की जानकारी लेकर उसे दे.