सुपरस्टार शाहरुख खान को 14 अप्रैल को 60वें सेन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा। शाहरुख इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की।
शाहरुख ने ट्वीट किया, ’60वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किए जाने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
इस फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को एक स्पेशल ट्रिब्यूट भी दिया जाएगा।
शाहरुख दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और अब तक कई फिल्में कर चुके हैं और सम्मान पा चुके हैं। भारत के साथ साथ विदेश में भी शाहरुख जबरदस्त पॉपुलर हैं