Sunday, December 8, 2024
featured

‘शैफ’- सैफ अली खान आपके लिए लाए हैं डिफरेंट तड़के वाली फिल्म…

SI News Today

Chef Movie Review: इस शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को सैफ अली खान की फिल्म ‘शैफ’ रिलज हुई है। फिल्म में सेफ के अपोजिट पद्मप्रिया जानकीरमन अभिनय करती हुईं नजर आ रही हैं। फिल्म साल 2014 में आई अमेरिकी फिल्म शैफ की ऑफीशियल रिमेक है। वहीं इस फिल्म में स्वार कांबले सैफ अली खान के बेटे का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म अपने आप में बहुत अलग है जिसके चलते लोग इस फिल्म को देखन के लिए सिनामघरों में जा रहे हैं। फलि्म उन प्रोफेशनल शैफ की जिंदगी और उनकी कहानी को दर्शाती है जो अपनी नौकरी छोड़ कर खुद का फूड स्टॉल या ट्रक लगा कर बिजनेस करने की शुरुआत करते हैं। फिल्म की कहानी कई अन्य हिंदी फिल्मों की कहानी की तरह बाप-बेटे के रिश्ते पर है।

फिल्म में सैफ और स्वार के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है। पिता पेशे से शैफ हैं। शैफ बने सैफ का फिल्म में बेटा है जो उनसे खफा रहता है। कारण- उसे लगता है कि उसके पिता उस पर न ध्यान देते हैं और न ही उससे प्यार करते हैं। वह अपने पिता के साथ वक्त बिताना चाहता है। लेकिन उसके पिता अपनी नौकरी के चलते अपने बेटे को समय नहीं दे पाते। बेटे की यह पिता से बहुत बड़ी शिकायत है। वहीं फिल्म में पद्मप्रिया हैं जो दोनों को करीब लाने की कोशिश करती है, सैफ को समझदारी भरी बातें बताती हैं और बेटे को समय देने के लिए कहती हैं। सैफ अपने काम के चलते परिवार को समय नहीं दे पा रहे इसलिए वह एक फैसला लेते हैं- नौकरी छोड़ने का फैसला। इसके बाद वह खुद का फूड बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं। इसमें उनका बेचटा भी उनका साथ देता है। नौकरी छोड़ परिवार के पास आने के बाद सैफ अपनी फैमिली की मदद से एक फूड ड्रक में बिजनेस खोलते हैं।

फिल्म में सैफ ने कुकिंग करना सीखा, जिसके चलते वह फिल्म में तेज छुरी से धड़ाकेदार प्याज काट रहे हैं। फिल्म में नजर आ रहा है कि सैफ ने अपने किरदार में ढलने के लिए कितनी मेहनत की है। एक्टिंग के मामले में सैफ जबरदस्त हैं। स्वार कांबले की कलाकारी सराहनीय है। वहीं साउथ इंडियन की एक्ट्रेस पद्मप्रिया जानकीरमन का अभिनय प्रदर्शन भी अच्छा है। कुल मिलाकर फिल्म पूरे परिवार के साथ इस वीकेंड देखी जा सकती है। तो आप भी जाकर फिल्म का मजा लीजिए और हमें बताइए कि आपको यह फिल्म कैसी लगी।

शैफ मूवी रिव्यू कास्ट: सैफ अली खान, पद्मप्रिया जानकीरमन, स्वार कांबले, दानिश का्रतिक
शैफ मूवी रिव्यू डायरेक्टर: राजा कृष्ण मेनन
शैफ मूवी रेटिंग: 2 स्टार

SI News Today

Leave a Reply