इन दिनों श्रीदेवी की आने वाली फिल्म ‘मॉम’ सुर्खियों में है। श्रीदेवी ने हिंदी फिल्म जगत में 50 सालों का सफर पूरा किया है। रविवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। रिलीज आने के बाद श्रीदेवी की बॉलीवुड गलियारों में जमकर तारीफ हो रही हैं।
इससे पहले श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ आई थी। फिल्म में उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता।
‘मॉम’ की स्टोरी एक मां के कॉन्फिलिक्ट की कहानी है। जी स्टूडियो की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रवि उद्यावर, मॉम इनकी पहली फिल्म है। मॉम 14 जुलाई को रिलीज होगी।
इस फिल्म में अक्षय खन्ना नही साथ में नजर आएंगे हैं। लंबे समय के बाद दोनों सितारों को फैन्स परदे पर देख सकेंगे।