बालीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ के प्रोड्यूसर रवि भागचंदका की जन्मदिन पार्टी में हिस्सा लिया। इसमें सचिन तेंदुलकर उनकी पत्नी अंजलि ने फिल्म के सहयोगी अन्य कलाकारों के साथ शिरकत की। कहा जा रहा है कि ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ की शूटिंग पूरी हो गई है, इसी मौके पर प्रोड्यूसर ने अपना बर्थडे भी मनाया।
जल्द ही रिलीज होने वाली इस दिग्गज क्रिकेटर पर बन रही फिल्म के निमार्ता रवि के लिये यह यादगार जन्मदिन बन गया। उन्होंने अपना 35वां जन्मदिन मनाने के लिये शहर के एक होटल में पार्टी का आयोजन किया था।
इस फिल्म में तेंदुलकर के क्रिकेटर बनने की कहानी है। इसे तैयार करने में लगभग तीन साल का समय लगा। कई भाषाओं में तैयार की गई फिल्म दुनिया भर में 26 मई को रिलीज होगी।